उत्तराखंड: पूर्व विधायक चैंपियन और विधायक उमेश शर्मा की गिरफ्तारी से बढ़ा तनाव, आज होंगे कोर्ट में पेश

Uncategorized

पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद अब बढ़ गया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड के खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई। रुड़की में देर रात तक पुलिस अधिकारियों की तैनाती रही, जबकि दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच गिरफ्तारी को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

रविवार को पूर्व विधायक चैंपियन द्वारा विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर गोली चलाए जाने के बाद स्थिति गर्म हो गई थी। इसके बाद उमेश कुमार चैंपियन के कार्यालय में पिस्टल लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें किसी तरह रोका। इस घटना के बाद दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके चलते दोनों के कार्यालयों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसके बाद पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर उन्हें देहरादून के नेहरू कालोनी थाने ले गई।

उसके बाद, देर रात पुलिस चैंपियन और उनके समर्थकों के साथ रुड़की पहुंची। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया और विधायक उमेश कुमार तथा उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया। रात भर पुलिस अधिकारी रुड़की में तैनात रहे। वहीं, पुलिस अब पूर्व विधायक चैंपियन और विधायक उमेश कुमार सहित उनके समर्थकों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है, जिस कारण कोर्ट के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि सोमवार दोपहर को पूर्व विधायक, विधायक और उनके समर्थकों को कड़ी सुरक्षा के तहत कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के पास पुलिस बल तैनात किया गया है, और साथ ही दोनों पक्षों के समर्थकों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

 

 

 

 

 

Social Media Share