सोमवार को हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन की हल्द्वानी बाज़ार में अतिक्रमण पर कार्यवाई की गई । इस कड़ी में सोमवार को हल्द्वानी नगर निगम द्वारा बाजार के मछली बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया । जिसका विरोध करने जा रहे हैं हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश को प्रशासन और पुलिस ने उनको उनके ही घर में नजरबंद कर दिया था । बुलडोजर की धमक से कई अतिक्रमण करने वाले व्यपारियों ने खुद बा खुद अपना समान हटाने में जुटते हुई नज़र आये । वही बुलडोजर की बाजू है हल्द्वानी के मच्छी बाजार में हुए अतिक्रमण को हटाने में कोई देरी ना करते हुए सभी दुकानों को झटके में उखाड़ डाला देखें
साथ ही स्थानीय विधायक सुमित ह्रदयेश के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था । SDM हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, सीओ भूपेंद्र धौनी समेत कई थाने और चौकियों की प्रभारी कांग्रेस विधायक के घर पर मौजूद रहें।
5 thoughts on “हल्द्वानी बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई”