लखनऊ से दून एक्सप्रेस का रूट बदलने वाला , 22 और 23 जनवरी को होगा डाइवर्शन

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

22 और 23 जनवरी को लखनऊ से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस (13010) भी बदलकर एमबीडीडी प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।

रेलवे ने मुरादाबाद मंडल से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस का रूट बदला है, क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में संभावित भीड़ का खतरा था।

रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि 22 और 23 जनवरी को वाराणसी से एमबीडीडी प्रतापगढ़ होते हुए हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश तक चलने वाली दून एक्सप्रेस (13009) लखनऊ पहुंचेगी।

योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन लखनऊ से सीधे अपने निर्धारित मार्ग से पहुंचेगा। 22 और 23 जनवरी को लखनऊ से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस (13010) भी बदलकर एमबीडीडी प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। वह वहां से अपने निर्धारित मार्ग से हावड़ा जाएगी।

Social Media Share