रूद्रपुर:जहाँ एक ओर राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की निर्मम हत्या कर दी गयी। बाद उसके देश के सभी राज्य अलर्ट पर हैं। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर कोतवाली अन्तर्गत एक घटना समाने आई हैं जहाँ एक दर्जी पर अज्ञात कार सवार हथियार से लैस बदमाशो द्वारा जानलेवा हमला बोल दिया। जो पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला पंजीकृत कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कि पीड़ित किच्छा वार्ड नम्बर 15 निवासी नाजिम अली खा रुद्रपुर में स्थित एक बुटिक पर दर्जी का काम करता है। उसके पास पिछले दो दिन से एक व्यक्ति का फोन आ रहा था जिसमे वह अपने घर पर शादी का हवाला दे रहा था तथा काम करवाने के लिये दो दिन से लगातार निवेदन कर रहा था जिस पर वह अपने एक साथी के साथ रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मलसा मार्ग पर पहुंचे। जहाँ आरोपियों ने उन्हें वाहन से पिकअप करने की बात कही गई। वह बताए मार्ग पर अपने साथी के साथ पहुंचे जहां अचानक ही एक बिना नम्बर की स्विफ्ट कार आकर रुकी तथा कार रूकते ही उसमें सवार लोग निकले ओर उनका नाम पूछा तभी अचानक ही उनपर हॉकी के डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार बोल दिया। जिसमें वह बाईक से नीचे गिर गए तथा उन पर आरोपियों ने प्रहार करते हुए गभीर रूप से घायल हो गए। इसी दूसरे व्यक्ति ने मुंह खोलने पर तमंचा लहराते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। आस पास लोगों को आता देख उक्त कार सवार युवक बिना नम्बर की कार में सवार होकर फरार हो गए। वहीं इस मामले में पीड़ित के पुत्र द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग को लेकर शिकायत की गई तो पुलिस ने 323, 504, 506 में मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली।
उधर, एसपी/रूद्रपुर सीओ अभय सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जायेगा। साथ इस मामले के जल्द पटाक्षेप के लिये टीम का गठन कर दिया गया तथा बिना नम्बर की गाड़ी व जिस जिस नम्बरो से उनके पास फोन आया है उसको ट्रैक किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों की फूटेज के आधार पर कार सवार तीन चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
3 thoughts on “पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।”