टिहरी:- झील के किनारे डोबरा से भलड़ियाना के बीच चिन्यालीसौड़ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। घटना के वक्त कार में युवक के साथ उसकी मंगेतर भी मौजूद थी।
जानकारी के मुताबिक, आज शाम जोशीमठ से चिन्यालीसौड़ जा रही एक कार संख्या UK07DZ9344 का टिहरी झील के किनारे एक्सीडेंट हो गया। इसमें सवार जोड़ा कुछ ही दिनों में शादी करने वाला था, मगर उससे पहले ही ये हादसा हो गया। युवक जोशीमठ के रहने वाला था।
वहीं, मृतक की शिनाख्त संजय नेगी निवासी उत्तरकाशी के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि कार में संजय नेगी और उनकी मंगेतर सावित्री सवार थी। कुछ ही दिनों बाद इन दोनों की शादी होने वाली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Hi mates, itss wonderfful paragraph concerning tutoringand completely defined, keep itt upp
all the time.