पौड़ी गढ़वाल:- राज्य में लगातार बढ़ती जा रही सड़क दुघर्टनाओं के बीच अभी-अभी एक भयावह सड़क हादसे की खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां होल्यारों से भरी एक मैक्स के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि वाहन में सवार 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसर गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त मैक्स में सवार सभी होल्यार एक ही गांव के थे। इस भीषण हादसे ने पूरे गांव की होली की खुशियां मातम में तब्दील कर दी है।
6 thoughts on “अनियंत्रित होकर गाड़ी हुई सड़क हादसे का शिकार,चार की मौत, 10 लोग घायल।”