चोरों ने घर से उड़ा लिए 16 लाख और गहने,फेसबुक पर स्टेटस लगाना पड़ा महंगा

उत्तराखंड

हरिद्वार:- कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने विगत माह इलाके में हुई लाखों की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर करीब दस लाख की नकदी व चुराई गई लाखों की ज्वेलरी भी बरामद की है। इस घटना का मास्टरमाइंड अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

मोबाइल पर बाहर घूमने जाने का स्टेटस लगाना हरिद्वार के एक परिवार को इस कदर भारी पड़ा कि उसने अपनी लाखों की नकदी व जेवरात गंवा दिए। हालांकि, हरिद्वार पुलिस ने एसओजी की मदद से एक माह बाद गिरोह में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर करीब दस लाख की नकदी व चार लाख के सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं।
आपको बता दें कि बीती 8 फरवरी को प्रमोद जायसवाल निवासी इंद्रा बस्ती खड़खड़ा परिवार के साथ घूमने बाहर गए थे। जिसका स्टेटस परिवार के किसी सदस्य ने फेसबुक पर डाल दिया। इसी स्टेटस को देखकर चोरों के शातिर गैंग ने इनके घर पर चोरी की योजना बनाई। 11 फरवरी की रात में तीन चोर अपने सरगना के साथ घर पर पहुंचे। ताला तोड़ घर में रखी करीब 16 लाख की नकदी एवं 6 लाख के गहने ले उड़े।

इस मामले में पुलिस ने फिलहाल रोशन मिश्रा निवासी पीलीभीत यूपी, सूरज चौहान निवासी नालंदा बिहार एवं विकास कुमार निवासी नगीना बिजनौर को सर्वानंद घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मामले का मास्टरमाइंड अनुज निवासी कबाड़ी बस्ती लालजीवाला हरिद्वार अभी भी फरार है।
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया इस घटना से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चौथा अभी फरार है। इनके पास से करीब दस लाख की नकदी व चार लाख की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है। एसएसपी ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है।

Social Media Share

13 thoughts on “चोरों ने घर से उड़ा लिए 16 लाख और गहने,फेसबुक पर स्टेटस लगाना पड़ा महंगा

  1. Pingback: mushroom chocolate
  2. Pingback: Buy Guns Online
  3. Pingback: pgslot168

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *