अमन की बहन को लेकर मोहल्ले वाले उसे ताने मारते और मजाक उड़ाते थे, जिससे वह बेहद गुस्से में था। उसके दिल में इतनी नफरत भर गई थी कि उसने बहन की हत्या करते समय एक पल के लिए भी नहीं सोचा।
शाइस्ता की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि बहन के प्रेमी से बात करने पर अमन इतना निर्दयी बन जाएगा। पुलिस पूछताछ में पता चला कि शाइस्ता अमन से रहम की गुहार लगा रही थी, लेकिन अमन ने उसकी एक भी नहीं सुनी और चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई। पता चला कि शाइस्ता के प्रेम संबंध को लेकर अमन काफी गुस्से में रहता था, और इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। रविवार रात जब अमन ने शाइस्ता को फोन पर बात करते हुए पकड़ा, तो वह अपना आपा खो बैठा और चाकू से उसकी हत्या कर दी। पुलिस के सामने भी अमन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
अमन ने बताया कि उसकी बहन उसके सामने रहम की भीख मांग रही थी, लेकिन वह इतना गुस्से में था कि खुद को रोक नहीं पाया। बहन ने उससे वादा किया कि वह फिर कभी बात नहीं करेगी, लेकिन उसने उसकी एक न सुनी। जब छोटे भाई ने यह सब देखा, तो अमन ने उसे धमकी देकर चुप करा दिया। डर के मारे छोटा भाई भी कुछ नहीं बोला और पूरी रात घर के अंदर चुपचाप बैठा रहा। वहीं, अमन भी पूरी रात शव के पास ही बैठा रहा।
मां होती तो बच जाती युवती की जान
आसपास के लोगों ने कहा कि अगर शाइस्ता की मां रविवार की रात घर पर होती, तो आज उसकी जान बच सकती थी। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, और वह बार-बार यही कह रही है कि अगर वह मायके नहीं जाती, तो उसकी बेटी जिंदा होती। लोगों ने बताया कि अमन ने सोमवार सुबह करीब सात बजे फोन करके बताया कि उसने शाइस्ता की हत्या कर दी है और अब वह अपने प्रेमी से कभी बात नहीं करेगी। इसके बाद मां तुरंत घर पहुंची।
लोगों के ताने सुनकर बना कातिल
आसपास के लोगों ने बताया कि शाइस्ता के प्रेम संबंध की बात मोहल्ले में सभी को पता थी। कुछ लोग अमन को इस बारे में ताने मारते और मजाक उड़ाते थे, जिससे अमन के दिल में बहन के प्रति गुस्सा भर गया। इसी गुस्से के चलते उसने यह घातक कदम उठाया।