टिहरी के देवोजीत ने फिर एक बार भिलंगना घाटी को किया गौरान्वित, क्षेत्र में खुशी की लहर।

उत्तराखंड

घनसाली:- विकासखंड भिलंगना के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे बेटे देवोजीत पर आज पूरी भिलंगना घाटी गोरांवित महशूस कर रही हैं। देवोजीत नें फील्ड आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित तीरांदाजी में कांस्य पदक हासिल किया है। इस आयोजन में जहां प्रथम स्तर पर हरियाणा, दुसरे पर महाराष्ट तीसरे स्थान पर उत्तराखंड रहा है। यह गोरवशाली क्षण थे।

आपको बता दें कि देवोजीत उत्तराखंड के डीएसबी ऋषिकेश स्कूल का 9वीं कक्षा का छात्र है और मूल रुप से भिलंगना घाटी के घुत्तु का निवासी है।
देवोजीत के चाचा भजन रावत एक समाजसेवी है जो कि क्षेत्र में निस्वार्थ समाजसेवा के लिऐ जाने जाते है। देवोजीत का कहना है कि उन्होंने यह प्रेरणा कुछ करने का जुनून उन्हें अपने घर एवं परिवार से ही मिला है।
भिलंगना घाटी के सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाजिक कार्यक्रताओं ने देवोजीत की इस उप्लब्धि हेतु शुभकामनाएं दी है।
वहीं क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सीता रावत ने देवोजीत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूरी भिलंगना घाटी की इन प्रतिभाओ को खोज कर एक मंच प्रदान करने की आवश्यकता पर फोकस करने हेतु सक्रिय कार्यनंवयन करने पर सभी को इस हेतु सक्रिय भागिदारी हेतु सचेत करते हुए एक मंच पर एकतृ होने का आवहान किया है।
वहीं देवोजीत की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।

Social Media Share

12 thoughts on “टिहरी के देवोजीत ने फिर एक बार भिलंगना घाटी को किया गौरान्वित, क्षेत्र में खुशी की लहर।

  1. Pingback: naga356
  2. Pingback: swan168
  3. Pingback: Sylfirm
  4. Pingback: free tokens
  5. Pingback: lottorich28
  6. Pingback: slot99

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *