उत्तराखंड में यहां दूल्हे का स्वागत कुछ यूँ हुआ जूते-चप्पलों से, देखिये वीडियो।

उत्तराखंड

उधमसिंहनगर:- जनपद के गदरपुर में उस वक्त एक शादी में गदर मच गया जब धूमधाम से बारात लेकर पहुँचे दूल्हे की जूते,चप्पलों,लात,घूँसों से हजामत हो गयी। दूल्हे की हजामत करने वाला कोई नही बल्कि दूल्हे की दूसरी पत्नी थी।दूल्हा तीसरी शादी करने चला था पता चलते ही लड़की के परिजनों ने भी दूल्हे की बारात चढ़ा डाली।
दरअसल मामला नगर के कंबोज धर्मशाला में गदरपुर निवासी एक युवती का विवाह बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा था। वही नाचते गाते बारात भी गेट पर पहुँची जहां युवक की पहली पत्नी ने पुलिस की मदद से रिबन कटने से पहले ही चलती शादी को रुकवा दिया। हुआ यूं कि ग्राम फतापुर तहसील कांठ जिला मुरादाबाद निवासी मदन उर्फ बंटी धूमधाम से अपनी शादी करने नगर के कंबोज धर्मशाला पहुंचा जहां मदन उर्फ बंटी की पहली पत्नी कीर्ति सैनी ने मौके पर पहुंचकर जहां एक तरफ हो रही शादी को रुकवाया वही चप्पलों से दूल्हे की कुटाई भी कर दी।
यह देख पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कर दूल्हे को हिरासत में लेकर पुलिस थाना ले गए।
इस मौके पर दूल्हे की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला कीर्ति सैनी ने बताया कि उनका मायका मेरठ में और उसकी शादी मुरादाबाद के कांठ तहसील के गांव में हुई थी जहां पर यह व्यक्ति एसएसबी होने का दावा करता है। उनकी शादी को 1 वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है। यह आए दिन मारपीट गाली गलौज करता था। दहेज की मांग करता था जिस पर उनका विवाद चल रहा था। आज दूल्हा बनकर गदरपुर क्षेत्र में आया है। यहां पर एक और शादी रचा रहा था गदरपुर पुलिस को सूचना गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह शादी रुकवा दी है।
वहीं कीर्ति सैनी के भाई का कहना है कि इस लड़के ने उनकी बहन को भी धोखा दिया था और आज गदरपुर में भी यह धोखे से शादी कर रहा था गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी रुकवा दी है वहीं गदरपुर के लड़की पक्ष के लोग इस मामले की तहरीर देने के लिए गदरपुर थाना परिसर में एकत्र हो रहे हैं।

Social Media Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *