टिहरी गढ़वाल:- कोतवाली नई टिहरी पुलिस क्षेत्र में जहां कहीं भी रात दस बजे के बाद डीजे बजा तो डीजे संचालक नपेंगे। शुक्रवार को कोतवाली नई टिहरी पुलिस ने क्षेत्र के सभी वेडिंग प्वाइंट और डीजे संचालकों की बैठक लेते हुए इस संबंध में निर्देश दिए।
आपको बता दें कि कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित डीजे संचालकों/वेडिंग प्वाइंट संचालकों की बैठक आयोजित की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार आज दिनांक 6/5 /2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त डीजे संचालकों/ वेडिंग प्वाइंट संचालकों की बैठक आयोजित की गयी ।
उक्त बैठक में मौजूद डीजे संचालकों/ वेडिंग प्वाइंट संचालकों को मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेश से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे का संचालन बंद रहेगा । किसी भी संचालक द्वारा मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जाती है, तो उक्त डीजे संचालक के विरुद्द नियम अनुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
6 thoughts on “टिहरी पुलिस की कड़ी चेतावनी, रात्रि 10 बजे के बाद नही होगा डीजे का संचालन।”