राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को उत्तराखंड, दून से लेकर बद्रीनाथ तक कड़ी सुरक्षा

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को उत्तराखंड (President Draupadi Murmu Uttarakhand on Tuesday) आ रही है। राष्ट्रपति के तीन दिवसीय दौरे के लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सात से नौ नवंबर तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन दिवसीय दौरे को लेकर (Regarding Murmu’s three-day visit) सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

राष्ट्रपति सात नवंबर की शाम को देहरादून पहुंच रही हैं, जिसके चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक सुरक्षा घेरा कड़ा किया गया है।

इसके बाद आठ नवंबर की सुबह राष्ट्रपति बदरीनाथ धाम जाएंगी और दोपहर को श्रीनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। जिसके चलते बदरीनाथ व श्रीनगर में भी कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति रिजर्व पुलिस लाइन में होने वाली रैतिक परेड में हिस्सा लेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

तीन घंटे पहले पहुंचे

राष्ट्रपति के देहरादून आगमन को लेकर सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान (Director General AP Anshuman) ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी एपी अंशुमान, डीआईजी प्रशिक्षण वरिंद्रजीत सिंह, डीआईजी अभिसूचना दलीप सिंह कुंवर व एसएसपी देहरादून अजय सिंह (Ajay Singh) ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाएं।

निर्देश के अनुसार कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को दें। वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखें। पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग (Anti Sabotage Checking) के पश्चात अंदर जाने की अनुमति दी जाए। ब्रीफिंग के दौरान धीरेंद्र गुंज्याल पुलिस अधीक्षक विजिलेंस, श्वेता चौबे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

President Draupadi Murmu is coming to Uttarakhand on Tuesday. Preparations have been completed for the President’s three-day visit. Regarding the three-day visit of President Draupadi Murmu from November 7 to 9, security arrangements have been tightened.

The President is reaching Dehradun on the evening of November 7, due to which the security cordon has been tightened from Jolly Grant Airport to Dehradun.

After this, the President will visit Badrinath Dham on the morning of November 8 and will attend a program in Srinagar in the afternoon. Due to which strict security arrangements have been made in Badrinath and Srinagar also. On the State Foundation Day on November 9, the President will take part in the military parade to be held at the Reserve Police Lines. Police officers and employees have been put on duty from Uttarkashi, Rudraprayag and Pauri districts regarding the President’s visit.

arrived three hours ago

On Monday, Additional Director General of Police AP Anshuman held a briefing of police officers and employees regarding the President’s arrival in Dehradun. He instructed all police officers and employees to remain alert in view of security. During this, ADG AP Anshuman, DIG Training Varindrajit Singh, DIG Information Dalip Singh Kunwar and SSP Dehradun Ajay Singh directed the police force to reach their duty place three hours before the scheduled time during VVIP duty.

According to the instructions, if you find any suspicious item, immediately inform the higher authority. Keep an eye on the people meeting VVIPs also from security point of view. Only previously nominated persons should be allowed to enter after Anti Sabotage Checking. During the briefing, Dhirendra Gunjyal Superintendent of Police Vigilance, Shweta Chaubey Senior Superintendent of Police Pauri Garhwal, Arpan Yaduvanshi Superintendent of Police Uttarkashi and other officers were present.

 

Credit by जागरण

Social Media Share