प्रदेशभर के कॉलेजों में मतदान शुरू, शाम को नतीजे की घोषणा

उत्तराखंड राजनीति शिक्षा

मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। इसी दिन शपथ ग्रहण होगा।

इतने प्रत्याशी हैं मैदान में (There are so many candidates in the fray)

एबीवीपी की प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह (President Mamta Singh) के मुताबिक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद पर सभी महाविद्यालयों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी (President Vikas Negi) ने बताया कि अध्यक्ष पद  (presidency) पर 86 महाविद्यालयों में एवं सचिव पद पर 33 महाविद्यालयों में प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

इन पदों पर हो रहे चुनाव (Elections are being held on these posts)

चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष छात्रा, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए होगा। चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई सहित विभिन्न छात्र संगठनों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।

प्रदेश के 119 राजकीय और 21 अशासकीय महाविद्यालयों में से अधिकतर में आज छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। तीन विश्वविद्यालय परिसरों में भी चुनाव होंगे। कुछ महाविद्यालयों में निर्विरोध चुनाव (unopposed elections in colleges) हो चुके हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। इसी दिन शपथ ग्रहण होगा।

Social Media Share