टिहरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 03 घण्टे के अन्दर चोरी की कार सहित अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- मामला दिनाँक 09/05/22 का है जब कोतवाली नई टिहरी पर गोपाल राम भट्ट पुत्र स्व0 श्री गोविंद राम भट्ट निवासी गणेश चौक बौराड़ी द्वारा एक लिखित तहरीर दी गयी कि दिनाँक 08/05/22 की रात्रि को मेरी आल्टो कार संख्या UK09B6472 बस अड्डा नई टिहरी से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है। जिस पर कोतवाली नई टिहरी पर मु0अ0स023/22 धारा 379 ipc पंजीकृत किया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल द्वारा चोरी हुई कार को बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में गहन सुरागरसी/पतारसी करते हुए महज 03 घंटे के अंदर चोर जसपुर चम्बा रोड पर जसपुर गांव के पास से अभियुक्त के कब्जे से कार बरामद की गई।
गोपाल राम भट्ट द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही के सहृदय आभार व्यक्त किया गया।

नाम पता अभियुक्त

आदर्श सुमन उर्फ शिवा पुत्र सबली दास निवासी ग्राम व पोस्ट कुट्ठा कोतवाली नई टिहरी जिला टिहरी गढ़वाल।

पुलिस टीम

1-Si नंदकिशोर ग्वाडी कोतवाली नई टिहरी ।
2-कानि078ना0पु0 संदीप कुमार कोतवाली नई टिहरी।
3-हो0गा0 1102 प्रेमदत्त कोतवाली नई टिहरी।

Social Media Share

1 thought on “टिहरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 03 घण्टे के अन्दर चोरी की कार सहित अभियुक्त गिरफ्तार

  1. Pingback: useless Tor sites

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *