भिलंगना ब्लॉक के हिंदाव में सात वर्षीय बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार।

उत्तराखंड

घनसाली:- उत्तराखंड के गांधी स्व इंद्रमणि बडोनी व ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता के गांव अखोड़ी में शनिवार देर रात्रि 7 बजे बड़ा दुःखद हादसा हो गया। देर सांय 7 बजे गुलदार ने 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया।
आपको बता दें कि ग्यारह गांव, हिन्दाव के अखोड़ी गांव में नवीन रावत पुत्र सोहन सिंह रावत उम्र 7 वर्ष को 16 अप्रैल की शाम 7 बजे गुलदार घर के आंगन से उठकर ले गया।

ग्राम प्रधान सरोप सिंह मेहरा ने बताया कि विगत दिनों से क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ा हुआ है लेकिन वन विभाग इस और सुध लेने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम प्रधान मेहरा ने वन विभाग को क्षेत्र से गुलदार को पकड़ने की मांग की और आदमखोर तेंदुए को मार गिराने को कहा है।

वहीं घटना के तत्काल बाद थाना अध्यक्ष,उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, और वनविभाग की टीम पहुंच चुकी है, घटना स्थल पर ग्रामीणों ने जल्द ही शूटर को भेजने की मांग की। वहीं क्षेत्र में‌ विगत 3 दिनों से लाइट नहीं होने से भी इस तरह की घटना बढ़ रही है। जबकि भिलंगना प्रखंड के अधिकांश गांवों में बाघ के आतंक से ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों ने वनविभाग की टीम का घेराव किया और जल्द ही बाघ को मारने पर की मांग की।

Social Media Share

1 thought on “भिलंगना ब्लॉक के हिंदाव में सात वर्षीय बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *