महिला शिक्षिका ने लगाया उप शिक्षा अधिकारी पर अभद्र भाषा प्रयोग करने का आरोप, शिक्षक संघ में भारी रोष, दी आंदोलन की चेतावनी।

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- एक ओर सरकार जहाँ महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे लाने का कार्य कर रही है वहीं ऐसी कुत्सित मानसिकता के अधिकारी आये दिन महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने पर तुले रहते है।
वैसे माना जाय तो महिलाएं देवी का स्वरूप है जो अपने ससुराल पक्ष, मायके पक्ष अपने परिवार एवं बच्चों को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ-साथ सरकारी सेवा में भी बड़ी प्रतिबद्धता से कार्य करती है और हर मुकाम को हासिल करने में कामयाब होती है।

वहीं ताजा मामला टिहरी गढ़वाल के थौलधार विकासखंड का सामने आया है जहां उप शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मठ उप्पू में कार्यरत सहायक अध्यापिका नन्दनी गुसाई के बाल्य देखभाल अवकाश (CCL) के आवेदन को स्वीकृत करने के बजाय उक्त शिक्षका के साथ अमर्यादित भाषा गाली गलौज कर बेहद अनैतिकता की गई। जो कि बहुत ही निंदनीय है। एक उच्च पदों पर बैठे शिक्षित अधिकारी को यह सब किसी महिला को कहना शोभा नहीं देता है।
वहीं शिक्षक संघ का कहना है कि महिलाओं को सरकार ने बाल्य देखभाल अवकाश देकर उन्हें सहूलियत दी है। जिसकी अधिकारी धज्जियाँ उड़ा रहे हैं तथा जब भी महिला शिक्षक बाल्य देखभाल अवकाश के लिये आवेदन करती है तो जिले के उपशिक्षा अधिकारियों के तेवर गर्म हो जाते हैं तथा नोकरी से निकालने की धमकी देकर महिला शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहे हैं।
वहीं उक्त शिक्षका ने प्रथमिक शिक्षक संघ जनपद टिहरी को अवगत कराया गया। जिस पर जिला संगठन ने जनपद टिहरी के विकासखण्डों के समस्त कार्यकरणी को साथ लेकर तत्काल संज्ञान लेते हुए कल देर शाम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया।
वहीं जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नेगी ने कहा कि यदि उप शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह के खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही नही की गई तो 7 मई से जिले के समस्त शिक्षक ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यलय में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। नेगी ने कहा कि इससे पूर्व भी उपशिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह के खिलाफ कई मामलों में कार्यवाही की मांग की जाती रही है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।
वही जब इस मामले में हमारे द्वारा दूरभाष पर उप शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि उक्त महिला शिक्षिका के आरोप सारे निराधार हैं। मेरे द्वारा पूर्व में ही उनकी 15 दिन की सीसीएल अवकाश स्वीकृत की गई थी पर उक्त शिक्षिका का मेरे निजी आवास पर आने का कोई औचित्य नहीं होता है। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त महिला शिक्षिका ऊंची राजनीतिक पकड़ के चलते यह सब कर रही है और उक्त शिक्षिका के पूर्व में भी इस प्रकार के कई मामले है।

वहीं जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में ब्लाक अध्य्क्ष चंबा रविंद खाती,मंत्री विजयपाल सजवाण, कोषाध्यक्ष संगीता चमोली, भिलंगना ब्लॉक अध्य्क्ष महाबीर धनियाल, प्रताप नगर ब्लाक अध्य्क्ष कृष्ण कांत नोटयाल, मंत्री विजेंद्र पवांर, कोषाध्यक्ष मनीष राजपूत, जाखणीधार ब्लाक अध्य्क्ष विजेंद्र पंवार, मंत्री रोशन लाल, जिला प्रवक्ता टी.टी राणा, जूनियर संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुनील डबराल, विजय जोशी, नरेंद्रनगर से जगदम्बा कंडारी, जिलाउपाध्यक्ष अजयवीर रमोल, विकास खण्ड चंबा से अनिल नेगी, गीता गुनसोला, शैलेश राणा, अनिता नेगी, सरला आर्य, रवीना पंवार, विमला पंवार, शकुंतला देवी, दीपिका, रजनी, उर्मिला, आरती नेगी, रेनु पुंडीर, रजनी सकलाना, रेशमा, मीरा पंवार, कुसुसलता, सरिता, अमिता राणा, विजयलक्ष्मी रतूड़ी, अनिता चौहान, सोमा डोभाल, दीपा डंगवाल, उषा रावत उमा भट्ट, मंजू रावत, मंजू राणा ,बीना बिष्ट,,चंद्रप्रकाश उनियाल आदि मौजूद थे।

Social Media Share

5 thoughts on “महिला शिक्षिका ने लगाया उप शिक्षा अधिकारी पर अभद्र भाषा प्रयोग करने का आरोप, शिक्षक संघ में भारी रोष, दी आंदोलन की चेतावनी।

  1. Pingback: cornhole

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *