आयुष्मान आरोग्य मंदिर की 7वीं वर्षगांठ पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन।

उत्तराखंड

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की 7वीं वर्षगांठ के मौके पर जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।

इस अवसर में चोपता जाखणी में विशेष नेत्र जांच व किशोर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा एनसीडी स्क्रीनिंग, टीबी स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ आभा आईडी, ई संजीवनी सहित अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 06 ग्रामीणों के नेत्रों में मोतियाबिंद के लक्षण मिलने पर ऑपरेशन हेतु हायर सेंटर रेफर किए गए।

Social Media Share