प्रदेश में कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ- बीजेपी 

उत्तराखंड राजनीति

लोकसभा चुनाव होने में अभी बहुत वक्त बाकी है, लेकिन उत्तराखंड (Uttarakhand) में सियासी पारा अभी से हाई होता नजर आ रहा है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में जुबानी जंग तेज होती जा रही है.

बीजेपी ने नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी पुरानी गलतियों से सबक नहीं ले रही है और फिर से वही गलती दोहरा रही है.

 

प्रदेश में कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ- बीजेपी 

बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अपनी पुरानी गलतियों से सबक नहीं ले रही है और उसी प्रकार की गलतियां दोबारा से दोहरा रही है. जिसके चलते एक बार फिर से कांग्रेस का सुपड़ा प्रदेश में साफ होगा और पांच सीटों पर एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहराएगा. क्योंकि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुम्मे की नमाज को लेकर अभी भी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.

 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उनकी इस प्रकार की बातों का कोई असर नहीं होगा. बल्कि उल्टा उनकी पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा और इसका खामियाजा वह पहले भी उठा चुके हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में, 2019 लोकसभा चुनाव में और 2022

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भुगत चुकी है. कांग्रेस को एक बार फिर से 2024 लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. भट्ट का कहना है कि कांग्रेस जिस तरह के बयानबाजी प्रदेश में कर रही है यह उसके लिए ही घातक साबित होने वाली है.

 

देश को बांटने की राजनीति करती है बीजेपी- कांग्रेस 

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी जिस तरह की राजनीति कर रही है वह न तो प्रदेश के लिए सही है न देश के लिए सही है. बीजेपी देश और उत्तराखंड को बांटने की राजनीति कर रही है. कांग्रेस उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस उनकी बांटने की राजनीति से इत्तेफाक नहीं रखती है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस मोहब्बत की दुकान खोलने जा रही है जिस पर लोगों को मोहब्बत बांटी जाएगी. अगर कांग्रेस से बीजेपी डरी हुई नहीं है तो क्यों निकाय चुनाव से भाग रही है? निकाय चुनाव कराए तो ये साबित हो जाएगा कि जनता किसे चाहती है. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान हो चुकी है.

 

There is still a lot of time left for the Lok Sabha elections, but the political temperature in Uttarakhand already seems to be rising. The war of words between BJP and Congress is intensifying.

Giving advice, BJP said that Congress is not learning from its past mistakes and is repeating the same mistake again.

Congress will be wiped out in the state – BJP

BJP says that Congress is not learning from its past mistakes and is repeating the same mistakes again. Due to which once again Congress’s lead will be cleared in the state and BJP’s flag will once again wave on five seats. Because the top leaders of the Congress Party are still continuously making statements regarding Muslim University and Friday prayers.

BJP state president Mahendra Bhatt said that such words of his will have no effect. On the contrary, his party will have to suffer huge losses and he has already borne the brunt of this. In 2017 assembly elections, 2019 Lok Sabha elections and 2022

 

Congress has suffered in the assembly elections. Congress will once again have to bear the brunt of this in the 2024 Lok Sabha elections. Bhatt says that the kind of rhetoric that Congress is making in the state is going to prove fatal for it.

 

BJP does politics of dividing the country- Congress

 

Meanwhile, Congress state president Karan Mehra retorted and said that the kind of politics that BJP is doing is neither right for the state nor for the country. BJP is doing politics of dividing the country and Uttarakhand. Congress will win all the five Lok Sabha seats of Uttarakhand. Congress does not agree with his divisive politics.

 

He said that Congress is going to open a love shop in Uttarakhand at which love will be distributed to the people. If BJP is not afraid of Congress then why is it running away from civic elections? If the civic body conducts elections, it will be proved who the people want. He said that the public is fed up with the policies of BJP.

Credit by ABP न्यूज़

Social Media Share