मुख्यमंत्री धामी ने जनहित में आगन्तुकों की सुविधा हेतु किया समय निर्धारित।

उत्तराखंड

देहरादून:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनहित में आगन्तुकों की सुविधा हेतु समय निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री सोमवार व मंगलवार को 9 से 09:30 AM तथा 06 से 7PM तक सांसद एवं मंत्रिगणों से भेंट करेंगे। बुधवार व गुरुवार को 9 से 10AM और 6 से 7PM तक विधायक, पूर्व विधायक भेंट करेंगे। मंगलवार एवं शुक्रवार को मुख्यमंत्री 11AM से 2PM तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों संगठनों के पदाधिकारियों से सचिवालय में भेंट करेंगे। शनिवार व रविवार को 9AM से 10AM और 6PM से 7 PM तक पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्यमंत्री से भेंट कर सकेंगे।इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं जनता मिलन कार्यक्रम प्रतिदिन मुख्यमंत्री की उपलब्धता के आधार पर पूर्वान्ह अथवा अपराह्न में आयोजित होंगे इसके लिए दूरभाष नंबर 0135-2750033 पर प्रतिदिन अनुरोध नोट किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी से भेंट/वार्ता हेतु आने वाले महानुभावों से अनुरोध रहेगा कि वे उपहार और पुष्पगुच्छ लेकर न आये, बहुत आवश्यक हो तो पुष्पगुच्छ के स्थान पर “एक पुष्प“ अथवा “पौधा“ लेकर आ सकते हैं।

Social Media Share

11 thoughts on “मुख्यमंत्री धामी ने जनहित में आगन्तुकों की सुविधा हेतु किया समय निर्धारित।

  1. Pingback: 꽁머니 3만
  2. Pingback: 첫가입꽁머니
  3. Pingback: north vape
  4. Pingback: hit789
  5. Pingback: bdsm chat
  6. Pingback: Jaxx Liberty
  7. Pingback: BAU iraq

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *