टिहरी में अनियंत्रित होकर स्कबर के अंदर जा घुसी कार, पति-पत्नी गंभीर घायल।

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- आये दिन पहाड़ की सड़कों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसमे हर रोज दर्दनाक हादसों की खबर सामने आ रही है। वहीं कल शुक्रवार को दर्दनाक हादसा टिहरी जिले के कीर्तिनगर में हो गया। यहां शादी समारोह में जा रहे दंपत्ती की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे यानी एनएच-58 पर हुआ है। हादसे में पति-पत्नी गंंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा लछमोली के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति अपनी कार से देहरादून से नारायणबगड़ शादी समारोह में जा रहे थे। तभी उनकी कार कीर्तिनगर के लछमोली के पास अनियंत्रित होकर स्कबर के अंदर घुस गई। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 के जरिए बेस अस्पताल श्रीनगर (श्रीकोट) पहुंचाया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों की पहचान देहरादून के बालावाला निवासी प्रहलाद कोठारी (उम्र 46 वर्ष) और उनकी पत्नी प्रमिला कोठारी के रुप में हुई है।

Social Media Share

12 thoughts on “टिहरी में अनियंत्रित होकर स्कबर के अंदर जा घुसी कार, पति-पत्नी गंभीर घायल।

  1. Pingback: live show
  2. Pingback: vakantie umbrie
  3. I’m extremely impressed along with your writing talents and also with the layout for your blog. Is that this a paid theme or did you modify it your self? Anyway keep up the nice high quality writing, it’s rare to look a great weblog like this one nowadays!

  4. Pingback: Tipico App
  5. Pingback: goxapp.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *