डोबरा चांठी पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत।

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- जनपद के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डोबरा चांठी पुल के पास एक कार दुर्घटना में राजस्व विभाग में कार्यरत संग्रह अमीन की मौत हो गई है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद संग्रह अमीन धर्मवीर कंडियाल के गृह क्षेत्र में मातम का माहौल है।

शनिवार को राजस्व विभाग में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत धर्मवीर कंडियाल कार संख्या UK07M3340 से प्रतापनगर की ओर जा रहे थे। तभी डोबरा चांठी पुल के समीप मोटना बैंड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में जा गिरी। अनुमान लगाया जा रहा है कि मोटना बैंड पर धर्मवीर कंडियाल कार पर से नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

वहीं, सूचना पाकर जब स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे तब तक कार सवार धर्मवीर कंडियाल की मौत हो चुकी थी। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Social Media Share

10 thoughts on “डोबरा चांठी पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत।

  1. Pingback: BAU_2025
  2. Pingback: Chicken Road
  3. Pingback: sigma32
  4. Pingback: โคมไฟ
  5. Pingback: ภาษี
  6. Pingback: Get the facts
  7. Pingback: jammin jars

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *