रुड़की:- हरिद्वार जिले के रुड़की से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां रुड़की-लक्सर मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया है।
सोलानी पुल के नजदीक एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की गाड़ी की ट्रक से हुई आमने-सामने की भिड़ंत में ड्राइवर की मौके पर ही मौत ही गयी वहीं एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी है। गनर भी भी घायल हो गए है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा मौके पर घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया है।
9 thoughts on “SDM की गाड़ी और ट्रक की आमने सामने की टक्कर से SDM गंभीर घायल, ड्राइवर की मौत।”