“हरिद्वार कलेक्ट्रेट भवन में कर्मचारी ने कार्यालय में आपातकालीन परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दी”

उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी मौत का खुद ही जिम्मेदार है।

हरिद्वार के रोशनाबाद कलेक्ट्रेट भवन में कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant in Roshnabad Collectorate Building, Haridwar) के पद पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने कार्यालय में ही आपातकालीन परिस्थितियों में फांसी (hanging in emergency circumstances) लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत की जिम्मेदारी खुद पर लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसके शव की पोस्टमार्टम जाँच के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, कमल कुमार (28 वर्ष) नामक व्यक्ति, पुत्र परागीलाल, जो रावली महदूद थाना सिडकुल कलेक्ट्रेट भवन में आरटीआई अनुभाग में कनिष्ठ सहायक (सूचना सहायक) के पद पर काम करता था, वह कार्यालय से छुट्टी के बाद अपने कामरे (कमरा नंबर 222) में अंदर से कुंडी बंद कर ली और मृतक के रूप में पाया गया।

पंखे पर लटका हुआ शव पाया गया।

कर्मचारी ने अनहोनी की संभावना के कारण पहले दरवाजा खटखटाया। किंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंचा, जहां कमल पंखे के सहारे एक फांसी से लटका हुआ था। सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ (Sidkul police station in-charge Naresh Rathod) ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है, और इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट भी मौके से मिली, जिसमें व्यक्ति ने अपनी मौत की जिम्मेदारी खुद पर लिख दी है।

Social Media Share