“पहले ऋषभ पंत ने बदरीनाथ (Rishabh Pant Badrinath) धाम के दर्शन किए, जहां तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया और पूजा-अर्चना की। अब उन्हें केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए जाना है।”
“सड़क हादसे में घायल होने के दस महीने बाद, क्रिकेटर ऋषभ पंत अब स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) के साथ एक धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए। सुबह में वे दोनों देहरादून हेलीपैड से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के लिए निकले। (Went out to visit Kedarnath and Badrinath Dham.)”
इसके बाद पहले वे बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए गए। वहां तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया और पूजा अर्चना कराई। इसके बाद अब वे केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जाएंगे। वहीं अब ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द वापसी करने वाले हैं।
घर आते समय हुआ था हादसा
बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को उस समय भीषण कार दुर्घटना का शिकार हुए थे, जब वह अपनी मर्सिडीज बेंज से दिल्ली से रुड़की के ढंढेरा स्थित अपने घर लौट रहे थे। सर्दी के मौसम में सुबह पांच बजे उनकी कार नारसन कस्बे में डिवाइर से टकराकर दूसरी तरफ पलटी खाती चली गई और उसमें भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे।