उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र।

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अपनी विभिन्न लंबित प्रकरणों के विषय में जिला शिक्षा अधिकारी, (प्रा0शि0) टिहरी को पत्र लिखा।
शिक्षक संघ द्वारा पत्र में अपनी लंबित 8 मांगों का जिक्र किया गया है जिसमें उन्होंने अतिशीघ्र कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है एवं कार्यवाही ना होने पर किसी भी दिन जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
शिक्षक संघ द्वारा पत्र में लिखा गया है कि लगातार कई लिखित एवं मौखिक वार्ता के फलस्वरुप भी विभिन्न बिंदुओं पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जो कि निम्न है

1. विगत 1 वर्ष से चयनित एवं प्रोन्नति समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है।

2. प्रधानाध्यापक प्राथमिक एवं जूनियर अध्यापक सहायक के पदों पर लंबे समय से लगातार संगठन की मांग के बावजूद पदोन्नति नहीं की गई है।

3. अध्यापकों की सेवा पंजिका एवं भविष्य निधि पासबुक विकास खंडों में अद्यतन अधूरी पड़ी है।

4. अध्यापकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं अन्य अवशेष बिल लंबित हैं।

5. वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अध्यापकों की वेतन विसंगति संबंधी प्रकरण लंबित हैं।

6. शिक्षकों से ऑनलाइन संबंधी कार्य न करवाकर उक्त कार्य को संबंधित कार्यालय कर्मिकों से करवाया जाए।

7. एमडीएम की धनराशि वर्तमान समय में महंगाई को देखते हुए पर्याप्त नहीं है जिसे बढ़ाने हेतु अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए।

8. जुलाई 2022 के प्रथम सप्ताह तक जनपद के समस्त विद्यालयों में अवशेष निशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दी जाए।

अतः आपसे निवेदन है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन द्वारा बाध्य होकर आपके कार्यालय में किसी भी दिन धरना प्रदर्शन किया जाएगा । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी एवं आपके कार्यालय की होगी।

Social Media Share

4 thoughts on “उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र।

  1. Pingback: Darknet Links

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *