घनसाली विधानसभा का लाल प्रवीन देश के लिए शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर।

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से आज बहुत दुखद खबर सामने आ रही है, जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए मां भारती की सेवा करते हुए टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के पट्टी नैलचामी के पुण्ड़ोली गांव के वीर जवान प्रवीन सिंह गुसांई शहीद हो गए। जवान के शहीद होने की सूचना आज ही उनके परिवार को मिली है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। एवं क्षेत्र में शोक की लहर है।
वहीं मुख्यमंत्री धामी एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान प्रवीन सिंह की शहादत पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी उन्होंने जवान की शहादत पर कहा कि जवान प्रवीन के सर्वोच्च बलिदान ने सैन्यधाम उत्तराखंड की माटी को गौरवान्वित किया है। ये कृतज्ञ राष्ट्र आपका सदैव ऋणी रहेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के पट्टी नैलचामी के पुण्ड़ोली गांव के निवासी प्रवीन सिंह आज जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए मां भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। जिसकी शहादत की खबर के बाद परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है। तथा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।
“देवभूमि Emedia” शहीद जवान प्रवीण सिंह की शहादत पर शत् शत् नमन करता है ।

Social Media Share

8 thoughts on “घनसाली विधानसभा का लाल प्रवीन देश के लिए शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर।

  1. Pingback: highbay
  2. Pingback: Shirley
  3. Pingback: Prokopské údolí
  4. Pingback: Gate of Olympus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *