चारधाम समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से उत्‍तराखंड के पहाड़ी इलाकों सहित मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है।

मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज से वर्षा का क्रम धीमा पड़ सकता है।

देहरादून और आसपास हल्की से मध्यम वर्षा के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी क्षेत्रों में देहरादून और आसपास हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

चारधाम यात्रा मार्गों पर भी बार-बार बाधित हो रही आवाजाही

इससे पहले शनिवार को ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध रहे। चारधाम समेत ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब यात्रा को मौसम के मद्देनजर रोक दिया गया। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी बार-बार आवाजाही बाधित हो रही है।

गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध

वर्तमान में उत्तरकाशी जनपद के जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील व गंगोत्री-यमुनोत्री धाम क्षेत्रों में बादल लगे हैं। गंगोत्री हाईवे हेल्गूगाड़ के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हैं। बीआरओ द्वारा उक्त स्थान पर मार्ग सुचारू करने के लिए मशीन लगाई गई है।

उत्तरकाशी जनपद के अन्तर्गत तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध

यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास अवरुद्ध है। उक्त स्थान पर मार्ग सुचारू किये जाने के लिए मशीन लगाई गई है। विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है। वर्तमान में उत्तरकाशी जनपद के अन्तर्गत तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। सम्बन्धित विभाग द्वारा उक्त स्थानों पर मार्ग सुचारू करने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।

सड़क धंसने से बना गड्ढा, बड़े वाहन किए डायवर्ट

पौड़ी में माल रोड पर सड़क किनारे भू-धसाव से गड्ढा बन गया। इस पर शहरवासियों ने एकत्रित होकर लोनिवि के प्रति नाराजगी जताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने लोनिवि के ईई को मौके पर बुलाया। विभाग की ओर से गड्ढा भरान का कार्य शुरू किया। तब लोग शांत हुए। कार्य पूर्ण होने तक बडे वाहनों को बस स्टेशन से माल रोड के बजाए कंडोलिया रूट पर डायवर्ट किया गया है।

Social Media Share

8 thoughts on “चारधाम समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से उत्‍तराखंड के पहाड़ी इलाकों सहित मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है।

  1. Pingback: bk8
  2. Pingback: barber Melbourne
  3. Pingback: dultogel 777
  4. Pingback: informative post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *