रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के तहत आज यानी बुधवार को वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच पहला मैच खेला जाना था। लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया गया।
रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 21 सितंबर को सीरीज के पहले मुकाबजे में ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होना था। कल यानी 22 सितंबर को दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल के नेतृत्व वाली इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा।
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स में हैं यह खिलाड़ी
ब्रायन लारा की कप्तानी में डेंजा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिश्मर सैंटो। जबकि न्यूजीलैंड लीजेंड्स रॉस टेलर की कप्तानी में जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस, और हामिश बेनेट शामिल हैं।
3 thoughts on “Road Safety World Series-2022: मौसम बना बाधा, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच होने वाला मैच रद्द”