सैन्य सम्मान के साथ भुवन को दी विदाई

उत्तराखंड

सैनिक भुवन चंद्र भट्ट के पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार सुबह जवाहर नगर स्थित आवास पर लाया गया। पारिवारिकजनों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व सैनिकों ने सैन्य सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
पटियाला में तैनात डीओयू रेजीमेंट के सैनिक भुवन रविवार को भाखड़ा नहर में पैर फिसलने से बह गए थे। भुवन के पार्थिव शरीर को सैनिक व उनके परिजन सुबह करीब सात बजे जवाहर नगर स्थित आवास पर लेकर पहुंचे जहां उसके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम पहले से मौजूद था। बदहवास पत्नी पूजा, मां ईश्वरी देवी, बहन कुसुम और पिता हरीश दत्त भट्ट बार-बार भुवन के ताबूत से लिपटकर रोते रहे।

सुबह करीब साढ़े 11 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ भुवन का अंतिम संस्कार किया गया। भुवन की चिता को उनके चचेरे भाई भुवनेश्वर व किशोर ने मुखाग्नि दी। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय, विनोद कोरंगा, दीपा कांडपाल, प्रेम आर्य, लता पटवाल, आरडी भट्ट, रूप सिंह रावत, सुभाष जोशी, दिग्विजय खाती, जीवन लोधियाल, कमल पटवाल, बंशीधर जोशी, तहसीलदार किच्छा सुरेंद्र बुधलाकोटी, कानूनगो धनेश शर्मा, मोहन पांडे, हरीश पाठक, बीएस मेहरा आदि शामिल रहे। हल्द्वानी ब्यूरो

Social Media Share

3 thoughts on “सैन्य सम्मान के साथ भुवन को दी विदाई

  1. Pingback: detailing BMW
  2. Pingback: BAU_2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *