अंकिता मर्डर केस मामले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने राज्य में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने और राजस्व पुलिस के बजाय सामान्य पुलिस बल के थाने-चौकियां बनाने का अनुरोध किया है।
ऋषिकेश से 15 किमी की दूरी पर राजस्व पुलिस
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पत्र में कहा कि आज के आधुनिक युग में सामान्य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्यसे दूसरे राज्य में पीड़ित जीरो एफआइआर दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है।
राजस्व पुलिस के पास नहीं आधुनिक हथियार
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश शहर से मात्र 15 किमी की दूरी पर राजस्व पुलिस, जिसके पास पुलिस के आधुनिक हथियार तथा जांच के लिए किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है, वे जांच कर रहे हैं। यह जानकर अत्यन्त ही पीड़ा हुई।
आज हमारे बीच होती अंकिता, यदि…
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गंगा भोगपुर (यमकेश्वर) यदि सामान्य पुलिस बल कार्य कर रहा होता तो निश्चित रूप से अंकिता आज हमारे बीच होती और आम जनता में सरकारी कार्यप्रणाली के प्रति इतना रोष व्याप्त नहीं होता।
सामान्य पुलिस बल के थाने और चौकी स्थापित करने का अनुरोध
विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम से अनुरोध किया प्रदेश में जहां कहीं भी राजस्व पुलिस की व्यवस्था चली आ रही है, को तत्काल समाप्त कर सामान्य पुलिस बल के थाने और चौकी स्थापित करने का आदेश जारी किया जाए।
राजस्व पुलिस क्षेत्र में है आरोपित का रिसॉर्ट
अंकिता हत्याकांड में आरोपित पुल्कित आर्या का रिसॉर्ट टिहरी जनपद के वनन्तरा रिसार्ट गंगा भोगपुर (यमकेश्वर) में है। यह राजस्व पुलिस क्षेत्र में पड़ा है। यह मामला नागरिक पुलिस को हस्तांतरित होने से पूर्व राजस्व पुलिस तक पहुंचा था, मगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
заработок на аккаунтах маркетплейс для реселлеров
Account Store Account marketplace
sell accounts accounts for sale
gaming account marketplace social media account marketplace
guaranteed accounts secure account purchasing platform
account trading platform buy-accounts.live
купить аккаунт kupit-akkaunty-market.xyz
facebook ad accounts for sale https://buy-ads-account.work
facebook business manager buy https://buy-verified-business-manager.org/
buy tiktok business account https://tiktok-ads-account-buy.org