अन्य राज्यों से पेठा मावा जैसे खाद्य पदार्थों लाने पर उत्तराखंड रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर होंगी सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड सोशल मीडिया वायरल

बसों में मावा, पेठा, पनीर व अन्य खाद्य पदार्थ दूसरे राज्यों से उत्तराखंड लाने पर ड्राइवर और कंडक्टर पर सख्त कार्रवाई होगी।

त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम भी सख्त हो गया है। अब रोडवेज बसों में मावा, पेठा, पनीर व अन्य खाद्य पदार्थ दूसरे राज्यों से उत्तराखंड लाने पर ड्राइवर और कंडक्टर पर सख्त कार्रवाई होगी। इसे लेकर परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने आदेश जारी कर दिया है।

 

Strict action will be taken against drivers and conductors who bring Mawa, Petha, Paneer and other food items from other states to Uttarakhand in buses.

 

Uttarakhand Transport Corporation has also become strict regarding adulterated food items during the festive season. Now, strict action will be taken against drivers and conductors who bring Mawa, Petha, Paneer and other food items from other states to Uttarakhand in roadways buses. Transport Corporation General Manager Deepak Jain has issued an order regarding this.

 

Credit by Amar Ujala

 

Social Media Share