मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला वायरल हो रहा है। यहां एक शख्स की ब्रेन सर्जरी हो रही थी। ब्रेन सर्जरी के दौरान वह शख्स लगातार पियानो बजाता रहा। शख्स ना सिर्फ पियानो बजा रहा था बल्कि हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहा था।
इस खबर से हर कोई हैरान है। डॉक्टर्स भी उस शख्स की दाद दे रहे हैं।
चर्चा में बने हुआ यह शख्स बिहार के बक्सर जिला का है। इसकी उम्र 28 वर्ष है। शख्स के ब्रेन में ट्यूमर ता जिसके कारण उसे बार-बार दौरे पड़ते थे। ब्रेन सर्जरी के जरिए ट्यूमर को बाहर निकालना ही एकमात्र जरिया था। इस प्रक्रिया को क्रेनियोटोमी कहा जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को ऑपरेशन के दौरान होश में रखा जाता है। जिस हिस्से में सर्जरी होती है सिर्फ उसे ही सुन्न किया जाता है।
सर्जरी के दौरान मरीज को होश में रखने के लिए डॉक्टर्स उससे बातें करते रहते हैं। लेकिन यहां मरीज सर्जरी के दौरान मंजीरा और पियानो बजाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा था। इस दौरान उसने अखबार भी पढ़ा। पूरी सर्जरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वीडियो देख हर कोई हैरानी जता रहा है। लोग मरीज की दाद भी दे रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि चाहे कोई भी मुसीबत आए, अगर हौसला रखकर हिम्मत से उसका सामना करें तो मुश्किल हल हो सकती है। वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि ये भगवान हनुमान का चमत्कार ही है कि सर्जरी सफल रही।
वहीं डॉक्टरों ने भी इस सर्जरी को लेकर बयान जारी किया है। इस ऑपरेशन टीम का हिस्सा रहे न्यूरोसर्जन डॉ. सुमित राज ने बताया कि ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है और मरीज तेजी से रिकवर कर रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि मरीज में पूरी सर्जरी के दौरान कोई प्रतिकूल प्रभाव नजर नहीं आया और उनका शारीरिक गतिविधियों पर पूरा नियंत्रण है। इसी कारण वह पूरे ऑपरेशन के दौरान इस तरह के काम आसानी से करता रहा।
A very surprising incident is going viral from Bhopal, the capital of Madhya Pradesh. A person was undergoing brain surgery here. The man continued playing the piano during brain surgery. The person was not only playing the piano but was also reciting Hanuman Chalisa.
Everyone is surprised by this news. Doctors are also praising that person.
This person in discussion is from Buxar district of Bihar. His age is 28 years. The man had a tumor in his brain due to which he had frequent seizures. The only way out was to remove the tumor through brain surgery. This procedure is called craniotomy. During this procedure the patient is kept conscious during the operation. Only the area where the surgery is performed is numbed.
To keep the patient conscious during surgery, doctors keep talking to him. But here the patient was reciting Hanuman Chalisa while playing manjira and piano during surgery. During this time he also read the newspaper. The video of the entire surgery is going viral on social media.
Everyone is expressing surprise after watching the video. People are also praising the patient. People are writing that no matter what problem comes, if we face it with courage then the problem can be solved. Some people are writing that it is a miracle of Lord Hanuman that the surgery was successful.
The doctors have also issued a statement regarding this surgery. Neurosurgeon Dr. Sumit Raj, who was part of this operation team, said that the tumor has been successfully removed and the patient is recovering rapidly. Doctors said that the patient did not notice any adverse effects during the entire surgery and he has complete control over his physical activities. For this reason, he continued to do such work easily during the entire operation.
Credit by जनसत्ता