उत्तराखंड के अंकित कुमार ने 10 किलोमीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीता

उत्तराखंड खेल

राष्ट्रीय खेलों में 20 किलोमीटर की रेस वॉकिंग में इससे पहले सूरज पंवार और पेचक सिलाट में निखिल भारती एक-एक स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में 10 किलोमीटर की रेस में उत्तराखंड के अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने यह रेस 29 मिनट 51 सेकेंड में पूरी की। अंकित मूल रूप से पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी हैं। इसे मिलाकर उत्तराखंड की झोली में अब तक तीन स्वर्ण पदक आ चुके हैं।

राष्ट्रीय खेलों में 20 किलोमीटर की रेस वॉकिंग में इससे पहले सूरज पंवार और पेचक सिलाट में निखिल भारती एक-एक स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। निखिल ने महाराष्ट्र के खिलाड़ी को 41-29 अंकों से हराकर राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। जबकि सूरज पंवार ने 20 किलोमीटर की रेस वाॅकिंग एक घंटा 27 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।

Earlier in the National Games, Suraj Panwar had won a gold medal each in 20 kilometer race walking and Nikhil Bharti had won a gold medal each in Pechak Silat.

Ankit Kumar of Uttarakhand has won the gold medal in the 10 kilometer race in the 37th National Games going on in Goa. He completed this race in 29 minutes 51 seconds. Ankit is originally a resident of Paithani district Pauri Garhwal. Including this, Uttarakhand has so far won three gold medals.

Earlier in the National Games, Suraj Panwar had won a gold medal each in 20 kilometer race walking and Nikhil Bharti had won a gold medal each in Pechak Silat. Nikhil had given the state its first gold medal by defeating the Maharashtra player by 41-29 points. Whereas Suraj Panwar won the gold medal by completing the 20 kilometer race walking in one hour and 27 minutes.

 

Credit by Amar Ujala

Social Media Share