ऋषिकेश कर्णप्रयाग प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्री से मिले सतपाल महाराज, मांगा स्पेशल पैकेज

उत्तराखंड

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना (Rishikesh Karnprayag rail line project) में भूमि अधिग्रहण और मुआवजे की विसंगतियों के कारण ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ाता ही जा रहा है. जिसको लेकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Cabinet Minister Satpal Maharaj) ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी और कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल भी मौजूद थे.

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Cabinet Minister Satpal Maharaj) और धन सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन (Rishikesh Karnprayag rail line project) के निकटवर्ती गांव वालों की समस्याओं को रखा.

मंत्री सतपाल महाराज ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Satpal Maharaj met Railway Minister) को बताया कि जिन ग्रामीणों की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में भूमि अधिग्रहण की गई, उनका मुआवजे में विसंगतियां हैं. जिन्हें दूर किया जाना जरूरी है. इस सभी समस्याओं को लेकर मंत्री सतपाल महाराज ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन दिया.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर किया. हालांकि उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने और समस्या रखी, जिसमें उन्होंने बताया कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए रेल विकास निगम सुरग बनाने के लिए जो विस्फोटक प्रयोग कर रहा है, वह मानकों से कहीं अधिक तीव्र है. जिसके कारण रेलवे लाइनों के निकटवर्ती गांवों के आवासीय भवनों, गौशालाओं और खेतों में गहरी और चौड़ी दरारें पड़ रही हैं, जो लगातार बढ़ भी रही है. ऐसे में इन गांवों के अस्तित्व पर संकट आ गया है.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि इस वजह से कई लोगों अपने घर छोड़ दिए हैं और आसपास के इलाकों में शरण ली है. मंत्री सतपाल महाराज ने रेलवे मंत्री से निवेदन किया कि ऐसे गांवों को चिन्हित करके क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को समुचित क्षतिपूर्ति (मुआवजा) दिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में कई कमियां हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों ने काफी आक्रोश है, जिसे जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए. समस्याओं के निराकरण हेतु रेलवे मंत्रालय एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर प्रभावित लोगों की शिकायतों को सुनने तथा समाधान की पहल करें.

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के पैकेज 08 के अंतर्गत पूर्ण प्रभावित मरोड़ा ग्राम के निवासियों का पुनर्वास समय पर न होने और अतिरिक्त विस्थापित परिवारों के युवाओं को परियोजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध न होने के विषय को महाराज ने रेलवे मंत्री के समक्ष रखा. उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि रेलवे मंत्रालय द्वारा इसके निराकरण हेतु ग्रामवासियों का पुनर्वास पैकेज शीघ्र घोषित कर बेरोजगारों को परियोजना के निर्माण कार्यों में समायोजित किया जाए.

पर्यटन मंत्री महाराज ने केंद्रीय रेलवे मंत्री से योग नगरी स्थित ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के आस-पास की भूमि पर प्रदेश का पर्यटन विभाग अनेक विधाओं का चित्रण करने के साथ-साथ राज्य में चलने वाली विभिन्न पर्यटन गतिविधियों की जानकारी देने के अलावा कैफेटेरिया, पहाड़ी भोजन एवं पहाड़ी मिठाइयों की भी व्यवस्था करेगा.

 

 

Social Media Share

962 thoughts on “ऋषिकेश कर्णप्रयाग प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्री से मिले सतपाल महाराज, मांगा स्पेशल पैकेज

  1. Pingback: sahabatqq login
  2. Pingback: sahabatqq
  3. Pingback: steenslagfolie
  4. Pingback: sex loạn luân
  5. Pingback: chobreview.com
  6. Pingback: sex boy
  7. Pingback: linked here