पुलिस मुठभेड़ में भागने वाले गैंगस्टर के आरोपी के पैर में लगी गोली

उत्तराखंड हरिद्वार

पथरी थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच झगड़ा हुआ। पड़ताल से पता चला कि मीर आजम एक बदमाश गौतस्कर है और नई मंडी थाना में उसके खिलाफ गौकशी, गुंडा अधिनियम और गैंगस्टर जैसे मुकदमे दर्ज हैं।

थाना क्षेत्र में एक पुलिस मुठभेड़ में भागने वाले गैंगस्टर के आरोपी के पैर में गोली लगी। रुड़की के सिविल अस्पताल में घायल बदमाश को भर्ती कराया गया है। आरोपी गौकशी और तस्करी करता है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल को जिले में गौकशी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिन पर निगरानी रखने का आदेश थाना कोतवाली प्रभारी को दिया गया था।

बुधवार सुबह थाना क्षेत्र में पुलिस को पता चला कि सुभाषगढ़ तिराहे पर अलावलपुर से डेरा कराल जाने वाले रास्ते पर गौकशी की तैयारी की जा रही है। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने टीम के साथ मिलकर इसे घेर लिया।

टीम ने बदमाशों को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे पुलिस ने घायल अवस्था में पकड़ लिया।

गुंडा एक्ट व गैंगस्टर जैसे मुकदमे दर्ज
मुठभेड़ की सूचना पर सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम मीर आलम (40) निवासी बागोवाली थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर यूपी  बताया। पड़ताल करने पर सामने आया कि मीर आजम कुख्यात गौ तस्कर है और उसके खिलाफ नई मंडी थाना में गौकशी और गुंडा एक्ट व गैंगस्टर जैसे मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पता चला कि वह गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा है और लंढौरा क्षेत्र में किराए पर रहकर फरारी काट रहा है। वह पथरी क्षेत्र में गाय तस्करी और गौकशी का धंधा करने की तैयारी में था। पूछताछ में स्थानीय स्तर पर भी गौ तस्करों व उसके मददगारों के कई नाम सामने आए हैं। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Social Media Share