यूपी के जज के बेटे का रौब: पिता की कार लेकर ट्रैफिक नियम तोड़ता निकला, फिर पुलिस ने सिखाया

उत्तराखंड

कार में सवार एक युवक ने सनरूफ से बाहर निकलकर शोर मचाकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया। पुलिस ने रोका तो उन्होंने रौब दिखाया।

ऋषिकेश में थाना मुनि की रेती पुलिस ने मजिस्ट्रेट लिखी यूपी नंबर प्लेट वाली एक कार को सीज कर दिया। कार आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के न्यायाधीश की बताई जाती है। जज का बेटा अपने दोस्तों के साथ कार में ऋषिकेश घूमने आया था।

मंगलवार दोपहर को भद्रकाली के निकट कार में सवार एक युवक ने सनरूफ से बाहर निकालकर शोर मचाकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया। जब पुलिस ने युवकों को भद्रकाली चौकी पर रोका तो कार में सवार सौरभ पुत्र अखिलेश (गरवाल, आजमगढ़, यूपी) ने पुलिस पर रौब दिखाने का प्रयास किया।

थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक के रितेश शाह ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में वाहन को सीज  कर दिया गया है।

Social Media Share