मुख्यमंत्री ने नैनीताल मे बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, पर्यटक को पिलाई चाय

उत्तराखंड राजनीति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को नैनीताल की ठंडी सड़क समेत आसपास के क्षेत्र के भ्रमण पर निकल गए। इस दौरान मुख्यमंत्री डीएसए खेल मैदान पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ कुछ देर क्रिकेट खेला।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सादगी के साथ अपने चित परिचित अंदाज में मंगलवार को नैनीताल की ठंडी सड़क समेत आसपास के क्षेत्र के भ्रमण पर निकल गए। इस दौरान मुख्यमंत्री डीएसए खेल मैदान पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ कुछ देर क्रिकेट खेला।

क्रिकेट प्रेमियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल खेल मैदान की स्थिति को दुरुस्त करने और नैनीताल में खेल सुविधाओं को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिस पर हामी भरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा उनके पास खेलों की स्थिति को सुधारने के लिए प्रस्ताव आया है जिस पर अमल किया जा रहा है।

इसके बाद मुख्यमंत्री नैनी झील किनारे पहुंचे जहां उन्होंने चाय की चुस्कियां का आनंद लेते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत करी और नैनीताल के हालातों पर चर्चा की। साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा करते हुए नैनीताल के लिए बेहतर काम किए जाने का सुझाव मांगा।

नैनी झील किनारे चाय की चुस्कियां का लिया आनंद

नैनी झील किनारे और सार्वजनिक स्थान पर साफ सफाई कर रहे पर्यावरण मित्रों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल और उनकी समस्याओं को जानते हुए उनके मनोबल को भी बढ़ाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को उनकी सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।

 

चाय के ठेले पर चाय की चुस्की लेने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात काशीपुर के कुछ पर्यटकों और उनके बच्चों से हुई।इसके बाद मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से नैनीताल शहर के पर्यटन क्षेत्र के बारे में बातचीत करी और स्वयं पर्यटकों के चाय और नाश्ते का पैसा दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए जनहित सर्वोपरि है और जनता के ही फीडबैक पर आधारित हमारी कार्यसंस्कृति भी है ।जिसे आत्मसात कर देवतुल्य जनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर शत् प्रतिशत खरा उतरना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को पूरी पारदर्शिता के साथ मिले इसके लिए सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का सभी को समय पर लाभ मिले इसके लिए कमिश्नरों और जिलाधिकारियों को नियमित योजनाओं की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कपूर डब्बू, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट,मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भावना शाह,दया किशन पोखरिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Chief Minister Pushkar Singh Dhami on Tuesday went on a tour of the surrounding areas including the cold road of Nainital. During this, the Chief Minister reached the DSA sports ground where he played cricket for some time with the children.

 

Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami, in his familiar style with simplicity, went on a tour of the surrounding areas including the cold road of Nainital on Tuesday. During this, the Chief Minister reached the DSA sports ground where he played cricket for some time with the children.

 

Cricket lovers proposed to Chief Minister Pushkar Singh Dhami to improve the condition of Nainital sports ground and increase sports facilities in Nainital, to which the Chief Minister agreed and said that he has received a proposal to improve the condition of sports, which was implemented. going.

 

After this, the Chief Minister reached the banks of Naini Lake where he enjoyed sipping tea and talked to the local people and discussed the situation in Nainital. Also discussed the work being done by the government and asked for suggestions to do better work for Nainital.

Enjoyed sipping tea on the banks of Naini Lake

By meeting the environmental friends who were cleaning the banks of Naini Lake and in public places, knowing about their condition and their problems also boosted their morale. After this the Chief Minister assured the employees that all their problems would be resolved as soon as possible.

 

While sipping tea at a tea stall, Chief Minister Pushkar Singh Dhami met some tourists and their children from Kashipur. After this, the Chief Minister talked to the tourists about the tourist area of ​​Nainital city and himself provided tea and breakfast to the tourists. Gave money.

The Chief Minister said that public interest is paramount for us and our work culture is also based on the feedback of the public. It is our government’s priority to imbibe this and live up to the hopes and aspirations of the godlike public 100 percent.

 

The Chief Minister said that many schemes are being run by the government through various departments, the government is determined to ensure that all the eligible people get the benefits of the schemes with complete transparency. He said that commissioners and district magistrates have been instructed to monitor the schemes regularly so that everyone gets the benefits of departmental schemes on time. During this, Mandi Parishad President Dr. Anil Kapoor Dabbu, District President Pratap Bisht, Mandal President Anand Bisht, Bhavna Shah, Daya Kishan Pokharia and others were present.

 

Credit by Amar Ujala

Social Media Share