पुलकित से यारी अंकित और सौरभ को पड़ी भारी,लग्जरी शौक ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

उत्तराखंड सोशल मीडिया वायरल

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की शानो-शौकत देखकर उससे यारी करने वाले अंकित गुप्ता और सौरभ भाष्कर भी लग्जरी लाइफ स्टाइल की महत्वाकांक्षा से सलाखों के पीछे पहुंच गए।

सौरभ बीटेक पास है।

अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने पुलकित से नजदीकियां बढ़ाई। जबकि अंकित दोनों से काफी छोटा है। पुलकित की महंगी चमचमाती कारों और घूमने-फिरने के शौक ने अंकित को भी अंकिता हत्याकांड का गुनेहगार बना दिया।

अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी हरिद्वार के रहने वाले  हैं। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य स्वदेशी भवन आर्य नगर में रहता है। जबकि अंकित गुप्ता का परिवार दयानंद नगरी ज्वालापुर में रहता है। सौरभ भाष्कर का परिवार सूरज नगर में रहता है।

तीनों कालोनियां ज्वालापुर थाना क्षेत्र में आती हैं। पुलकित आर्य पूर्व दर्जाराज्य मंत्री डा. विनोद आर्य का छोटा बेटा है। डा. विनोद आर्य ज्वालापुर क्षेत्र का रसूखदार परिवार है। हर कोई उस परिवार की शानो शौकत देखकर नजदीकियां बढ़ाना चाहता है। पुलकित आर्य की लग्जरी जिंदगी देखकर 19 वर्षीय अंकित और 35 साल का सौरभ भी उसके करीब पहुंच गए।

क्षेत्र के लोग बताते हैं कि अंकित को महंगी कारों में घूमने फिरने का शौक था। वह पुलकित की महंगी कारों को लेकर अक्सर कालोनी में घूमता था। पुलकित के साथ ही रहता था। वहीं सौरभ भाष्कर रुड़की के एक निजी कालेज से बीटेक पास है। कुछ सालों तक एक नामी कंपनी में नौकरी की। लेकिन पुलकित के संपर्क में आने के बाद नौकरी छोड़ दी।

 3 of 5

सौरभ को लग्जरी लाइफ जीने का शौक था। वह दुबई भी घूमकर आया था। पुलकित से नजदीकियां बनने के बाद अंकित और सौरभ उसी के रिसार्ट में रहने लगे। कई बार हरिद्वार भी तीनों साथ देखे गए। अंकिता हत्याकांड में अब तीनों सलाखों के पीछे हैं।

सौरभ भाष्कर के पिता की कटहरा बाजार में बैग (बस्तों) की दुकान है। सौरभ भाष्कर के परिवार में बहनों की शादी हो चुकी है। पिता की दुकान से ही परिवार का पालन पोषण होता है। परिवार में भाष्कर इकलौता बेटा है। अंकिता हत्याकांड के बाद भाष्कर का परिवार अब घर से बाहर नहीं निकल रहा है।

 5 of 5

दयानंद नगरी निवासी अंकित गुप्ता की मां बेहद मेहनती है। मां अपने घर पर समौसे और मठरी बनाकर दुकानों में सप्लाई करती है। पिता निजी कंपनी में जॉब करते हैं। अंकिता हत्याकांड में अंकित का नाम सामने आने से उसकी मां को सबसे अधिक झटका लगा है।

Social Media Share

1,336 thoughts on “पुलकित से यारी अंकित और सौरभ को पड़ी भारी,लग्जरी शौक ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

  1. Pingback: ks quik
  2. Pingback: url
  3. Pingback: naga356
  4. Pingback: กงล้อ888
  5. Pingback: namo333
  6. Pingback: dultogel
  7. Pingback: pglike