एक अक्टूबर को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा हरिद्वार नगर निगम को सम्मान दिया जाएगा

उत्तराखंड सोशल मीडिया वायरल

धर्मनगरी हरिद्वार के लिए खुशखबरी सामने आई है भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में गंगा टाउन श्रेणी में हरिद्वार को देशभर में प्रथम स्थान हासिल हुआ है मंत्रालय द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में गंगा किनारे बसे 75 शहरों को शामिल किया गया था उसमें हरिद्वार नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति किए गए कार्य को सराहा गया अब एक अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नगर निगम को प्रथम पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेगी।

हरिद्वार नगर निगम एमएनए दयानंद सरस्वती का कहना है की हरिद्वार नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि इतना बड़ा पुरस्कार हमें भारत सरकार द्वारा दिया जा रहा है नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने काफी मेहनत की है चार धाम यात्रा हो या कावड़ मेला स्वच्छता को लेकर काफी कार्य किया गया जिसे हमारा शहर साफ सुथरा रहे इसका फल आज हमें मिला है एक अक्टूबर को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा हरिद्वार नगर निगम को सम्मान दिया जाएगा कार्यक्रम में जिला अधिकारी मेयर और मेरे द्वारा भाग लिया जाएगा इनका कहना है कि चार धाम यात्रा और कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आए थे हमारे द्वारा पूरी टीम वर्क के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया आगे भी हम इसी प्रकार के कार्य करते रहेंगे।

हरिद्वार नगर निगम को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर हरिद्वार के स्थानीय निवासियों में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है स्थानीय निवासी संजय का कहना है कि यह हरिद्वार के लिए काफी गर्व की बात है कि पूरे देश में प्रथम स्थान स्वच्छता के लिए हरिद्वार नगर निगम को दिया गया है हरिद्वार निगम और स्थानीय विधायक द्वारा काफी अच्छा कार्य किया गया है एक अक्टूबर को राष्ट्रपति द्वारा सम्मान दिया जाएगा यह हरिद्वार के व्यापारी और स्थानीय निवासियों के लिए गर्व की बात है।

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा सर्वेक्षण में गंगा के किनारे बसे पटना इलाहाबाद कानपुर के साथ बड़े शहरों सहित 75 टॉउन को शामिल किया गया था सर्वेक्षण में 12 श्रेणियां थीं इनमें एक श्रेणी गंगा टाउन थी इस श्रेणी में हरिद्वार नगर निगम को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है नगर निगम को पुरस्कार के साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

Social Media Share

1 thought on “एक अक्टूबर को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा हरिद्वार नगर निगम को सम्मान दिया जाएगा

  1. Pingback: gunpowder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *