थाना गैरसैंण पुलिस ने चैकिंग के दौरान 04 पेटी अवैध शराब व 01 पेटी बियर के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड

पुलिस अधीक्षक महोदया चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक- 28/09/2022 को पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान नगली ढम्कर में अभियुक्त *भरत सिंह पुत्र श्री केशर सिंह निवासी खेत गदेरा थाना गैरसैंण जिला चमोली* को 01 पेटी बियर व 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना गैरसैंण में *मुकदमा अपराध संख्या-25/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

अभियुक्त का नाम- भरत सिंह पुत्र श्री केशर सिंह निवासी खेत गदेरा थाना गैरसैंण जिला चमोली

बरामद माल-01 पेटी बियर व 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
मु0अ0सँ0- 26/22 धारा- 60 आबकारी अधिनियम

पुलिस टीम

1. श्री मनोज नैनवाल थानाध्यक्ष गैरसैंण
2. कानि0 34 ना0पु0 शोभन सिंह

Social Media Share

8 thoughts on “थाना गैरसैंण पुलिस ने चैकिंग के दौरान 04 पेटी अवैध शराब व 01 पेटी बियर के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

  1. Pingback: kayak
  2. Pingback: fortnite hacks
  3. Pingback: pglike
  4. Pingback: site
  5. Pingback: แทงบาส
  6. Pingback: Koh Tao Scuba Club

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *