अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने का मांग केदारनाथ आए श्रद्धालुओं ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए.

उत्तराखंड

पौड़ी जिले (Pauri) के श्रीकोट डोभ की रहने वाली अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari Murder Case) की हत्या को लेकर पूरे प्रदेश की जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसा ही कुछ बाबा केदारनाथ के धाम (Kedarnath Dham) में भी देखने को मिला जहां तीर्थ पुरोहितों के साथ ही देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने अंकिता के लिए न्याय की मांग की और उत्तराखंड सरकार होश में आओ के नारे लगाए. इस दौरान श्रद्धालुओं और तीर्थ पुरोहितों ने कैंडल जलाकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग भी की.

केदारनाथ धाम में अंकिता के लिए न्याय की मांग

केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने तीर्थ पुरोहितों के साथ मिलकर उत्तराखंड सरकार होश में आओ के नारे लगाकर अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग की. इस दौरान इन सभी ने अंकिता को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की. श्रद्धालुओं ने कहा कि अंकिता के साथ जघन्य अपराध हुआ है. देवभूमि इस घटना से शर्मशार हुई है. पहाड़ की शांत वादियों में इस तरह के कृत्य सामने आने से लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है. केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों और देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने नारे लगाकर प्रदेश की सरकार को जगाने का प्रयास किया है.

अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने का मांग
केदारनाथ आए श्रद्धालुओं ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए. जनता की भावनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं और सभी चाहते हैं कि दोषियों को फांसी की सजा मिले. जिससे भविष्य में कोई इस प्रकार का कृत्य करने की ना सोचे. आपको बता दें कि अंकिता के लिए देशभर से न्याय की मांग उठ रही है. प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है जो पूरे मामले की जांच कर रही हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Social Media Share

8 thoughts on “अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने का मांग केदारनाथ आए श्रद्धालुओं ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए.

  1. Pingback: Telegram中文

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *