मंगलौर पुलिस पर पथराव करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में पूर्व राज्यमंत्री भी शामिल
रुड़की के मंगलौर में बीते दिन मतगणना के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इन आरोपियों में एक कांग्रेसी नेता भी शामिल है जो पूर्व में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं, दरअसल उनकी पत्नी प्रधान निर्वाचित हुई है।
बता दें, मंगलौर में गुरुवार को मतगणना के दौरान आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था, जिसके बाद धरने पर बैठ गए थे, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया था, जिसमें चौकी इंचार्ज मनोज गैरोला समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, वहीं मामले में मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार व उप निरीक्षक मनोज कठैत के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में आदित्य राणा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है, साथ ही करीब 250 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं महक सिंह भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और आदित्य राणा पूर्व राज्य मंत्री रह चुके हैं और कांग्रेसी नेता हैं।
वहीं मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
Hey there, You’ve done an excellent job. I will definitely digg it
and personally recommend to my friends. I
am confident they’ll be benefited from this web site.