यदि आप यह सोचते हैं कि अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के कसौली और सुपरहिट फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ की पूरी शूटिंग कश्मीर में हुई है तो आप गलत सोच रहे हैं।
दरअसल, दोनों ही फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड के मसूरी और देहरादून में हुई है। फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ में श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराने का सीन मसूरी के लाइब्रेरी चौक में फिल्माया गया था।
यही नहीं, अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’, जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’, अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुडबाय’, अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ और शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग भी उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में हुई।
पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से बालीवुड की पसंद बनता जा रहा है। पहले शूटिंग के लिहाज से कश्मीर और हिमाचल बालीवुड के पसंदीदा हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड इन दोनों हिमालयी राज्यों का विकल्प बनकर उभरा है।
सिंगल विंडो सिस्टम ने आसान की राह
- उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के आंकड़ों पर गौर करें तो 2015 से अब तक करीब 800 छोटी-बड़ी हिंदी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हो चुकी हैं।
- अब तक करीब 854 छोटी-बड़ी फिल्मों को शूटिंग के लिए अनुमति दी जा चुकी है।
- हर वर्ष उत्तराखंड में करीब डेढ़ हजार से अधिक वेब सीरीज, विज्ञापन, अन्य भाषाओं की फिल्में और धारावाहिकों की शूटिंग होती है।
- उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखंड में शूटिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित हों और उन्हें परेशानी न हो, इसलिए प्रदेश सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है।
- सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने के बाद राज्य के किसी भी जिले में शूटिंग की अनुमति आवेदन के दो दिन के अंदर मिल जाती है।
- इसके लिए कहीं इधर-उधर भटकने की भी आवश्यकता नहीं है।
- उत्तराखंड फिल्म नीति के मुताबिक यदि किसी फिल्म की 75 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में होती है तो उसे फिल्म उत्पादन लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम डेढ़ करोड़ रुपये तक अनुदान दिया जाता है।
- शूटिंग के दौरान केएमवीएन और जीएमवीएन के सरकारी गेस्ट हाउस में 50 प्रतिशत शूट दिए जाने का भी प्रविधान है।
उत्तराखंड में फिल्माई गई फिल्मों की स्थिति
- वर्ष-संख्या
- 2015-18
- 2016-37
- 2017-50
- 2018-80
- 2019-42
- 2022-193
- 2021-217
- 2022- अब तक 156
11 thoughts on “उत्तराखंड बना बालीवुड की पसंद,”