राशन कार्ड धारकों को दीपावली से पूर्व आवंटित होगी खाद्य राशन सामग्री

उत्तराखंड

राशन कार्ड धारकों को दीपावली से पहले राशन न मिलने का समाचार सोशल मीडिया में चल रही खबरों में विराम लग गया है। इस बात की तस्दीक के लि जब हल्द्वानी संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं बीएस चलाल से बात की गयी तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगले एक-दो दिनों में राशन की आपूर्ति हो जाएगी और दीपावली से पूर्व सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर खाद्य सामग्री पहुंच जाएगी और तुरंत लोगों को राशन बांटना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले राइस मिल मालिकों की हड़ताल और उसके बाद बारिश की वजह से देरी हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि नॉन फोर्टिफाईड धान समाप्ति की ओर है और अब गोदामों में नया फोर्टिफाइड चावल ही आएगा। यह चावल पोषणयुक्त चावल होता है, जिसमें आम चावल की तुलना में आयरन, विटामिन बी-12, फॉलिक एसिड की मात्रा अधिक होती है। विभाग ने नौ लाख मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में दो-दो हजार सभी केंद्रों को भेजा जाएगा। आरएफसी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, कांटे लग चुके हैं और लोगों के कोड जारी कर दिए गए हैं। नए राइस मिल का सर्वे नहीं हो पाया और 20 तारीख तक लगभग सारा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके बाद सामान्य तरीके से राशन वितरण होने लगेगा।

Social Media Share