हरिद्वार/‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के अवसर पर नमामि गंगे के द्वारा ‘गंगा रन’ कार्यक्रम का आयोजन

उत्तराखंड

भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती-‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ-साथ गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता हेतु जनमानस में एकता के संदेश के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से चण्डीघाट (नमामि गंगे घाट) से सी.सी.आर. टॉवर तक ’गंगा रन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसलिए कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री, भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक आचार्य बालकृष्ण सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए कार्यक्रम में गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने को लेकर सभी को शपथ भी दिलवाई गयी।

 

Social Media Share