गैरसैंण में सत्र न कराए जाने को लेकर 3 विधायकों ने प्रदेश सरकार को एकका एक पत्र लिखा है जिसमें से कहा गया है सत्र देहरादून में ही आयोजित हो,,, पत्र में तर्क दिया गया है कि सर्दी का मौसम है ऐसे में वहां निम्न वर्ग के कर्मचारियों को दिक्कतें आ सकती है। पत्र लिखने वाले विधायक ना तो सत्ताधारी दल के है नहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के। दो निर्दलीय विधायक है जबकि एक बसपा से। इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है कांग्रेस ने कहा है कि निर्दलीय और बसपा के विधायकों से जबरन पत्र लिखवाया जा रहा है और सूचना विभाग के तहत इसको बड़े पैमाने पर प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। ताकि एक माहौल बनाया जा सके की सरकार गैरसैंण विरोधी नहीं है और देहरादून में सत्र आयोजित हो सके।