बल्लीवाला चौक के पास पैदल जा रहीं एक निजी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की पत्नी का सोने की चेन के साथ मंगलसूत्र लूट लिया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डा. डीके जोशी जीएमएस रोड पर शिवालिकपुरम में रहते हैं। वह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार हैं। उनकी पत्नी अनिता जोशी शनिवार देर शाम बल्लीवाला चौक के पास काली मंदिर के सामने से गुजर रही थीं। तभी बाइक पर सवार दो युवक आए। उनमें पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारा और उनके गले से 25 ग्राम वजन का सोने की चेन के साथ मंगलसूत्र लूट लिया। महिला घटना के बाद इतनी घबरा गई कि बाइक का नंबर भी नहीं देख पाई। उन्होंने घटना को लेकर रविवार को तहरीर दी। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना स्थल के पास का सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
घटनास्थल के पास ही है पुलिस बूथ
घटनास्थल के नजदीक ही पुलिस बूथ है। इसके बाद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और बेखौफ होकर वहां से निकल भी गए। अब पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उनका पता लगाने की कोशिश में है।