उत्तराखंड के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और राज्य की उपलब्धियों और योजनाओं को गिनाया।
सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन के इतिहास और लोक संस्कृति को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। राज्य में जल्द 19 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही सीएम धामी ने चारधाम, कांवड़ यात्रा, हेमकुंड साहिब यात्रा में श्रद्धलुओं की बढ़ती व उसकी सुरक्षा व्यवस्था की उपलब्धियों की भी जानकारी दी।
राज्यपाल गुरमीत सिंह परेड की सलामी ली और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोगों से यातायात के नियनों का पालन करने की अपील की।
राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों को किया पदक से अलंकृत
– पीवीके प्रसाद एडीजी
– ददनपाल 40वीं बटालियन पीएसी
– करन सिंह नगन्याल, डीआईजी गढ़वाल रेंज
– दिलीप सिंह कुंवर एसएसपी देहरादून
– सुखबीर सिंह , सेनानायक पीएसी
– मुकेश कुमार, एसपी
– धीरेंद्र गुंज्याल, एसपी विसिलेंस
– दिनेश चंद्र जोशी, एसपी दूरसंचार पीएचक्यू
– दया किशन एफएसओ
कुंवर सिंह, लीडिंग फायरमैन
उत्तराखंड गौरव अवार्ड
– प्रसून जोशी, फिल्मकार
– नरेंद्र सिंह नेगी, लोकगायक
– अजीत डोभाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
– स्व जनरल विपिन रावत
– स्व. गिरीश चंद्र तिवारी, साहित्यकार
जबाजों ने बहादुरी का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड पुलिस की अलग- अलग विंग ने अपना शानदार साहसिक प्रदर्शन किया।
इस मौके पर मौजूद सभी को रोमांच से भर दिया। इस मौके पर मुख्यसचिव, सांसद, विधायक, अधिकारी और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। बच्चों में स्थापना दिवस को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।