मसूरी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शिरकत की, लेकिन भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने उनका घेराव कर दिया.
इस दौरान उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए.
मसूरीः उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand State Foundation day) पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, लेकिन राज्य आंदोलनकारियों ने उनका घेराव कर दिया. उनका आरोप था कि मसूरी में के ऐतिहासिक शहीद स्थल के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. साथ ही पालिका प्रशासन पालिका पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उनका कहना है कि मामले में बीजेपी के कुछ नेताओं की मिलीभगत भी सामने आई है.
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का घेराव करते हुए राज्य आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि पालिका प्रशासन और पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की ओर से मसूरी को बेचने का काम किया जा रहा है. लगातार भ्रष्टाचार कर सरकारी जमीनों को लीज पर दिया जा रहा है. जिसकी शासन प्रशासन से लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन बीजेपी के ही कुछ नेता पालिका अध्यक्ष के काले कारनामों को छुपाने के साथ कार्रवाई नहीं होने दे रहे हैं.
मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों ने सांसद नरेश बंसल का किया घेराव.
उनका आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी भी आंख बंद करके बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं है. उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है. संबंधित अधिकारियों के पास पालिका के खिलाफ सारे सबूत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत और वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की गई, लेकिन दुर्भाग्य से तीनों मुख्यमंत्री की ओर से मात्र जांच की बात कही गई.
उनका कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सरकार मसूरी में पालिका प्रशासन और अध्यक्ष की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार को रोकने में फेल हो चुकी है. आरोप है कि मसूरी के विधायक और मंत्री आंख बंद करके बैठे हुए हैं. मामले में सभासद गीता कुमाई ने कहा कि मसूरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार (Corruption in Mussoorie Municipality) को लेकर आवाज उठाई जा रही है, लेकिन शासन प्रशासन के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिससे वो काफी मायूस हैं.
क्या बोले बीजेपी राज्यसभा सांसद नरेश बंसलः मामले में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि बीजेपी की जीरो टॉलरेंस की सरकार किसी भी हाल में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती है. हाल में ही भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोगों को जेल में डाला गया. मसूरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायत पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किसी किया कि जन भावनाओं के अनुरूप काम करें.
राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानितः वहीं, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल (Rajya Sabha MP Naresh Bansal) ने मसूरी के शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शहीदों के बलिदान को भी याद (People tribute to state agitators) किया. इस मौके पर बीजेपी मंडल ने मसूरी के 45 राज्य आंदोलनकारियों को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.