राज्य स्थापना दिवस पर नैनीताल पुलिस के खाते में बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। प्रदेश के 10 थानों में चोरगलिया सर्वश्रेष्ठ रहा।

उत्तराखंड

राज्य स्थापना दिवस पर नैनीताल पुलिस के खाते में बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। प्रदेश के 10 थानों में चोरगलिया सर्वश्रेष्ठ रहा।

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह नेगी को प्रशस्ति पत्र और अवार्ड देकर सम्मानित किया।

इस आधार पर दिया जाता है पुरस्कार

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट (BPRD) के मापदंड़ों के तहत हर साल प्रदेश की एक चौकी को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड दिया जाता है। जिसमें राज्य की 10 पुलिस चौकियां शामिल होती हैं। इस क्रम में जिले से चोरगलिया चौकी का नाम मुख्यालय को भेजा गया था। राज्य स्थापना दिवस पर राज्य की अव्वल चौकियों की घोषणा हुई। जिसमें चोरगलिया पुलिस चौकी पहले स्थान पर रही।

चोरगलिया थाना बीपीआरडीओ के मापदंडों पर बेस्ट

एसएसपी ने बताया कि यह चौकी बीपीआरडीओ के सभी मापदंडों पर खरी उतरी। इससे पहले बनभूलपुरा थाने को यह अवार्ड मिल चुका है। थाने को अवार्ड मिलने पर एसपी क्राइम डाॅ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबीर सिंह, सिटी सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी आदि ने खुशी जताई है।

कुमाऊं के इन थानों भी मिल चुका है अवार्ड

पराध पर अंकुश लगाने और त्वरित कार्रवाई समेत अन्य कार्यों को देखते हुए पहले भी कुमाऊं के तीन थानों को अवॉर्ड मिल चुका है। पिछले साल ही मैदान में नैनीताल जिले का थाना बनभूलपुरा पहले, कोतवाली लालकुआं दूसरे व कालाढूंगी थाने को तीसरा अवॉर्ड मिला था, जबकि पहाड़ के जिलों में चम्पावत टनकपुर को पहला, तामली को दूसरा व पंचेश्वर को तीसरा स्थान मिला था।

इसलिए मिला था अवॉर्ड

बीते साल डीआइजी की पहल पर कुमाऊं में नवंबर में कुमाऊं परिक्षेत्र के थानों में अपराधों के अनावरण, विवेचना निस्तारण, अपराधियों की गिरफ्तारी, चोरी व लूट की संपत्ति की बरामदगी, अपराधों की रोकथाम के लिए की गई निरोधात्मक कार्रवाई, यातायात को सुगम बनाने की दिशा में की गई कार्रवाई के आधार पर इन थानों का चयन किया गया था।

 

Social Media Share